उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने प्रतिबंधित कफ सिरप (banned cough syrup)और संदिग्ध औषधियों के खिलाफ प्रदेशभर में सघन अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) का ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। कार्रवाई के दौरान कफ सिरप (cough syrup) के 63 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) की संयुक्त टीम.... राज्य के सभी जिलों के मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajshthan)और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कफ सिरप (cough syrup) के सेवन से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद उत्तराखंड (uttrakhand) में भी चेकिंग अभियान शुरू किया गया। ड्रग कंट्रोलर और अपर आयुक्त FDA ताजबर सिंह जग्गी (Tajbar singh jaggi) ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भारत सरकार की एडवाइजरी को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए। आयुक्त के निर्देशों के बाद एफडीए की टीमों ने पूरे प्रदेश में एक साथ कार्रवाई करते हुए अब तक 63 औषधियों के सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। साथ ही विभाग ने आम जनता से अपील की है कि बिना डॉक्टरी सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें। अगर दवा देना जरूरी हो, तो केवल योग्य चिकित्सक की सलाह पर ही दें। <br /> <br />#CoughSyrup #coughsyrupban #childdeaths #madhyapradesh #tamilnadu #healthnews #indianews #syrupban #childrenhealth #governmentaction #productrecall #publicsafety #medicalnews #breakingnews #RajasthanNews #HealthAlert #MPNews #ToxicSyrup #CoughSyrupDeaths #ChildHealthCrisis #ToxicMedicines<br /><br />~HT.410~CO.360~